सत्र 2025-26 में महाविद्यालय में प्रवेश केवल ऑनलाइन ही होंगे.
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया इस प्रकार है –
- 1. महाविद्यालय में प्रवेश हेतु छात्र/छात्रा की APAAR ID होना अनिवार्य है।
- 2. महाविद्यालय में प्रवेश हेतु छात्र/छात्रा की DDUGU Reg. No. होना अनिवार्य है।
- 3. महाविद्यालय के ऑनलाइन वेबसाइट पर Apply Online पर क्लिक करें और फॉर्म पर जो विवरण माँगे गए है, उन्हें भर देना होगा |
- 4. विवरण में आपके व्यक्तिगत विवरण (Personal Details), शैक्षणिक विवरण (Academic Details) और पाठ्यक्रम विवरण (Course Details) से सम्बंधित जानकारियाँ भरनी होंगी
- 5. स्नातक स्तर पर उपलब्ध विषय कला स्नातक में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान, प्राचीन इतिहास और शारीरिक शिक्षा एवं वाणिज्य स्तर पर सभी अनिवार्य पेपर।
- 6. अधिकतम 50KB का फोटो और हस्ताक्षर JPG फॉर्मेट में अपलोड करके फॉर्म पर अंकित करना होगा.
- 7. इस तरह पूर्णतः भरे हुये फॉर्म के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन स्लिप मिलेगा | इसको सुरक्षित रखें |
- 8. महाविद्यालय का प्रवेश फॉर्म शुल्क(100 Rs.) महाविद्यालय में जमा करें, प्रवेश फॉर्म शुल्क जमा करने के पश्चात आपको महाविद्यालय से पेमेंट स्लिप मिलेगा |
- 9. प्रवेश फॉर्म शुल्क जमा न करने की स्थिति में आपका आवेदन अपूर्ण माना जाएगा |
- 10. अपना पूर्ण आवेदन पत्र प्रिंट करने के लिए Print Application Form पर क्लिक करे यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर फॉर्म का पूर्ण प्रिंट आउट प्राप्त करे |
- 11. यदि किसी कारणवश फॉर्म भरने के पश्चात प्रवेश शुल्क नहीं जमा कर पाते है तो आप पुनः Print Application Form पर क्लिक करें, यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर आप अपना प्रवेश शुल्क जमा कर सकते है |
- 12. आपको दो प्रतियों में प्रिंट मिलेगा – 1. कॉलेज कॉपी(College Copy) 2. कैंडिडेट कॉपी(Candidate Copy)
- 13. कॉलेज कॉपी के साथ निम्नलिखित प्रमाणपत्रों की छायाप्रति (Photocopy) लगाकर महाविद्यालय के कार्यालय में 25 जून 2025 से जमा करना होगा –
- (a) हाईस्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र
- (b) इंटरमीडिएट अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र
- (c) चरित्र प्रमाण-पत्र की छाया प्रति|
- (d) स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी०सी०) की छाया प्रति|
- (e) जाति प्रमाण-पत्र (केवल SC/ST/OBC/EWS प्रमाण-पत्र)
- (f) आधार कार्ड
- (g) अन्य प्रमाण पत्र (भारांक सम्बन्धी)
- (h) गैप होने कि दशा में शपथ पत्र
- (i) APAAR ID प्रमाण पत्र
- (j) DDUGU Reg. No. प्रमाण-पत्र
- 14. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में यदि कोई कठिनाई आ रही हो तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 9792910129 ई-मेल:gdcindupurhelpdesk@gmail.com
- 15. महाविद्यालय के कार्यालय में फॉर्म जमा करते समय आपको एक प्राप्ति-रसीद दी जाएगी. फॉर्म के साथ किसी भी प्रमाण-पत्र की मूल-प्रति जमा नहीं होगी.